
शारीकि एवं मानसिक विकासः- आज मनुष्य को अनेकों तरह की शारीरिक तथा मानसिक बिमारियों ने घेर लिया है जिनके कारण मनुष्य दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है एंव नशे का सहारा ले रहा है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए श्रीगोविंदधाम गतौली ने कुछ प्रयास किए हैं। मनुष्य को पूर्ण रूप से शारीरिक व मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ बनाने के लिए। जिनके अंतर्गत निम्नलिखित प्रयास आते हैं।
(1) शारीरिक व मानसिक बिमारियों (असाध्य से असाध्य) का योगबल से निशुल्क इलाज।
(2) नशे से छुटकारा
(3) ) नकारात्मक उर्जा से छुटकारा
श्रीगोविंदधाम गतौली, जींद हरियाणा में संत शिरोमणि जगत गुरू श्री रणदीप जी, असाध्य से असाध्य बिमारियों को अपनी आध्यात्मिक उर्जा से ठीक कर देते हैं। बिमारी चाहे, किसी भी प्रकार की हो, वो बिना किसी दवाई, बिना किसी कर्मकांड के, रोगी को बिल्कुल स्वस्थ कर देते हैं। रोग चाहे शारीरिक हो, मानसिक हो या किसी भी तरह की भूत बाधा (नकारात्मक उर्जा) से पीड़ित हो, गुरूदेव की कृपया से बिल्कुल ठीक हो जाता है। श्री गोविंदधाम में सभी प्रकार के रोगों का फ्री में ईलाज किया जाता है। आप आजमा कर अवश्य देखें।