परमात्मा से क्या मांगना चाहिए
इस वीडियो के माध्यम से गुरु रणदीप जी ने बताया है कि परमात्मा से क्या मांगना चाहिए । बहुत से लोगों को तो परमात्मा से मांगना भी नहीं आता । ऐसे लोग अपनी भक्ति व सुमिरन के योगबल को केवल कुछ सांसारिक इच्छाओं की पूर्ति में ही व्यर्थ गंवा देते हैं । जीव को अगर परमात्मा से कुछ भी मांगना नहीं आए तो भी कम से कम उसे चुप ही रहना चाहिए । क्योंकि परमात्मा जीव के भावों को देखकर स्वयं ही सब कुछ दे देता है । इसलिए जीव को निष्काम भाव से भक्ति करनी चाहिए ।
मान लीजिए अगर आपके सामने कभी परमात्मा प्रकट हो जाए और आप लोगों को मनोवांछित फल देने के लिए कह दे तो आप लोगों को समझ ही नहीं आएगा कि क्या मांगना चाहिए । क्योंकि जीव की बुद्धि भौतिक इच्छाओं ने इस तरह से बांध दी है , उनकी पूर्ति के अलावा उसे कुछ भी नहीं सूझता । अपने सुमिरन और साधना के बदले में जीवों को कुछ भी नहीं मांगना चाहिए क्योंकि वह परमात्मा जीव के भावों को देखकर उसकी आवश्यकताओं की पूर्ति करता ही रहता है । परमात्मा से परमात्मा के अलावा अन्य कुछ भी मांगना व्यर्थ है । संतो के पास जाने से आप लोगों की संकल्प शक्ति जागने लगती है । इसीलिए वहां भी केवल परमात्मा प्राप्ति के लिए ही प्रार्थना करनी चाहिए । भौतिक इच्छाओं की पूर्ति करना संतों के लिए कोई बड़ी चीज नहीं है । सन्तों से तो हमेशा आध्यात्मिक अनुभवों को मांगना चाहिए । क्योंकि उनकी एक दृष्टि मात्र से ही जीव का कल्याण हो जाता है ।जीव की दिव्यदृष्टि भी खुल सकती है । संत इस धरा पर जीवों को जगाने के लिए आते हैं । जो लोग संतों के सानिध्य से जागते हैं उन्हें संत परमात्मा के दरबार में भेज देते हैं ।