पुनर्जन्म होता है या नहीं | क्या है पुनर्जन्म का सच |
इस वीडियो के माध्यम से गुरु रणदीप जी ने पूर्व जन्मों के सिद्धांत के बारे में बताया है। गुरु जी बताते हैं कि बहुत से पढ़े- लिखे शिक्षित वर्ग के लोग पूर्वजन्म को नहीं मानते । हद तो तब होती है जब स्वयं को आचार्य बोलने वाले व धर्म का प्रचार करने वाले , जीवों को उपदेश करने वाले भी पूर्व जन्म को नकारने लगते हैं । ऐसे आचार्य केवल रट्टू तोते हैं इन्होंने कोई गहरी साधना नहीं की और ना ही इन्हें साधना का कोई गहरा अनुभव ।
पूर्व जन्मों का रहस्य एक खोज का विषय है । हमारे ऋषि-मुनियों ने और अनेक सिद्ध पुरुषों ने ,अवतारों ने पूर्व जन्मों के रहस्यों को बिल्कुल स्पष्ट कर दिया । पूर्ण गुरु की सहायता से और गहरी लंबी साधना के द्वारा पूर्व जन्मों को बहुत आसानी से जाना जा सकता है । संसार में ऐसी घटनाएं बहुत ही सामान्य हो गई हैं । सम्मोहन के द्वारा आज विज्ञान भी अनेकों लोगों को उनके पूर्व जन्मों का अनुभव करवा चुका है ।
आजकल के आचार्य अहंकार के वशीभूत होकर इस समाज को गलत ज्ञान प्रस्तुत कर रहे हैं । गुरु जी बताते हैं कि केवल उन्होंने ही नहीं बल्कि उनके अनेकों -अनेक शिष्यों ने पूर्व जन्मों को देखा है । गीता जी में श्री कृष्ण भगवान ने भी कहा है कि ये अर्जुन तुम्हारे और मेरे अनेकों जन्म हो चुके हैं । पूर्वजन्मों से संबंधित बहुत सी बातें इस वीडियो के माध्यम से बताई गई हैं ।