महात्मा बुद्ध अवतार हैं या नहीं।
इस वीडियो के माध्यम से गुरु रणदीप जी ने अवतारों के रहस्यों को बताया है । इन अवतारों के माध्यम से जीवन के विकास को दर्शाया गया है । इन अवतारी पुरुषों में कलाओं की वृद्धि को बताते हुए प्रकृति के साथ तालमेल को दिखाया गया है ।
गुरु जी बताते हैं कि महात्मा बुद्ध सनातन के नौवेंअवतार नहीं है क्योंकि उन्होंने सनातन धर्म का प्रचार व प्रसार नहीं किया बल्कि अपना अलग से धर्म बना दिया बौद्ध धर्म । महात्मा बुद्ध ने सनातन धर्म की ध्यान विधियों से ही एक विधि की साधना की थी । वो जीवनमुक्त भी नहीं हैं लेकिन बहुत अच्छे साधक जरूर है । हमारे सनातन धर्म में संत कबीर दास ,गुरु नानक देव जी ,संत रविदास ,स्वामी नित्यानंद जी इत्यादि अनेकों- अनेक संत उनसे बहुत ही ऊपर की स्थिति के संत रहे हैं । हमारे धर्म ग्रंथों के साथ बहुत ही छेड़छाड़ हुई है व उनमें बदलाव की कोशिशें की गई है ।
आप स्वयं ही देख लें कि किसी भी अवतार ने अपना अलग धर्म नहीं बनाया बल्कि सनातन में ही रहे तो महात्मा बुद्ध अवतार कैसे हो सकते हैं । सभी हिंदू भाइयों को इस तरह के सत्य से अवगत होना चाहिए और अन्य लोगों को भी ऐसे सच बताएं ताकि अधिक से अधिक जीव जागृत हो सके।