आध्यात्मिक जीवन कैसे जिये
इस वीडियो के माध्यम से गुरु रणदीप जी ने बताया है कि मनुष्य भिन्न -भिन्न देवी - देवताओं की पूजा पाठ व कुछ मंत्रों का जाप करता रहता है । लेकिन यह परमात्मा का रास्ता नहीं है । इन देवी -देवताओं की साधना करके आप हजारों लाखों जन्मों में भी परमात्मा को प्राप्त नहीं कर सकते । अलग-अलग लोक -लोकांतर तक जाने वाले साधकों की पहुंच वहीं तक होती है आगे नहीं होती । सभी के सभी लोक एक दिन समाप्त हो जाने हैं । परमात्मा के विषय में जीवों को संतो से पूछना और खोजना चाहिए ।
कुछ साधक स्त्रियों से दूरी बना कर दिखा देते हैं और स्वयं को ब्रह्मचारी बताने लगते हैं । लेकिन इतना करने से भी केवल में मेहर लोक तक ही जा पाना संभव है । पूर्व जन्मों की साधना के प्रभाव से इस जन्म में बिना साधना के भी यह कुंडलिनी शक्ति जागृत होना आरंभ कर देती है । आप खोज करें कि जब इस आत्मा को घटाया नहीं जा सकता ,बढ़ाया नहीं जा सकता और इसे काटा नहीं जा सकता तो यह उस परमात्मा से अलग कैसे हुई ।