भ्रूण हत्या पाप है | गर्भ हत्या से लगने वाले महापाप |
इस वीडियो के माध्यम से गुरु रणदीप जी ने बताया है कि आजकल के युवा बच्चे युवावस्था में शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव के प्रभाव में आकर लापरवाही में संबंध स्थापित कर लेते हैं । इस लापरवाही का परिणाम लड़कियों में गर्भधारण हो जाता है और भ्रूण को गिराने के लिए ये गर्भनिरोधक किट व गोलियों और दवाइयों का इस्तेमाल करती हैं । भ्रूण हत्या आजकल बिल्कुल आम बात हो गई है । ये भ्रूण नालियों में ,जमीन के नीचे व कूड़ेदान में पड़े हुए मिलते हैं ।समाज की स्थिति इतनी नीचे गिर चुकी है कि मर्यादा जैसी चीजें समाप्त ही हो रही हैं। माता पिता की लापरवाही के कारण भी हॉस्टलों में रहने वाले व कॉलेज में पढ़ने वाले उनके बच्चे दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। प्रत्येक माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें और उन्हें ब्रह्मचर्य से संबंधित शिक्षा प्रदान करें ।