Agneepath Scheme Explained – How it Works? What is it?
इस वीडियो के माध्यम से गुरु रणदीप जी ने सरकार द्वारा बनाई गई योजना अग्निपथ के बारे में बताया है । रक्षा बजट को देखते हुए सरकार ने यह अहम फैसला लिया है । सेना के आधुनिकरण का दबाव भी देखा गया है । चीन, पाकिस्तान जैसे देश भारत को दबाने की कोशिश करते रहते हैं । अग्निपथ योजना के दौरान 25% लोगों को 4 वर्ष के बाद परीक्षा के माध्यम से फौज में रख लिया जाएगा और बचे हुए लोगों को अन्य सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी । लेकिन आमजन और फौज की तैयारी करने वाले लोग सरकार की इस नीति को समझ नहीं पाए जिस कारण पूरे देश भर में दंगा फसाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई । लेकिन युवाओं को यह बात समझनी होगी कि सरकार के सामने अपनी बात रखने का यह कोई तरीका नहीं है ।