keep young children away from the phone |
इस वीडियो के माध्यम से गुरु रणदीप जी ने बताया है कि आजकल बिल्कुल छोटे-छोटे बच्चे जिन्होंने बोलना भी नहीं सीखा है वो फोन इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं। इतनी छोटी उम्र में बच्चा जो भी सीखता है वो सभी चीजें जीवन भर के लिए अपना लेता है । एक बार कोई भी चीज सबकॉन्शियस माइंड में अगर चली गई तो वह आदत बन जाती है ।
पहले के जमाने में छोटे बच्चों को कबड्डी, रेस, ग्राउंड में खेलना -कूदना, उछलना ,दौड़ना इत्यादी ये सब चीजें ज्यादा पसंद होती थी लेकिन अब उन्हें घर में कैद करके अन्दर ही रहने को कह दिया जाता है। केवल घर के अन्दर ही बंद करके बच्चों को फोन में खेल खेलने से उनके शरीर, मन, दिमाग की मजबूती नहीं प्राप्त हो सकती।