लड़कों से कम नहीं लड़कियां
इस वीडियो के माध्यम से गुरु रणदीप जी ने बताया है कि आज विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है लेकिन मनुष्य की सोच परिवर्तित नहीं हो रही ।समाज में लड़के और लड़की का भेद आज भी बना ही हुआ है। घर में लड़के के जन्म पर तो मिठाइयां बांटी जाती हैं लेकिन अगर लड़की पैदा हो जाए तो रोने भी लग जाते हैं। हमारे समाज में लड़के और लड़की का यह भेद कब समाप्त होगा और लड़कियां किस चीज में लड़कों से कम है आप सोचिए जरा । विश्व में ऐसा कोई भी पद नहीं जिस पर महिलाएं न विराजमान हुई हों। प्रधानमंत्री के पद से लेकर आईएएस ,आईपीएस, डॉक्टर ,इंजीनियर ,पुलिस इत्यादि में हर जगह लड़कियां भी नजर आती हैं। समाज की सोच इस हद तक गिर चुकी है कि लड़का पैदा करने की दवाईयां भी दिलवाई जाती हैं अपनी बहू बेटियों को । अल्ट्रासाउंड करवाया जाता है और लड़कियों को गर्भ में ही मरवा दिया जाता है । इस भ्रूण हत्या के दौरान उस गर्भ में पल रही बच्ची को काट- काट कर बाहर निकाला जाता है । गर्भ से ही इन्हें संघर्ष झेलना पड़ता है ।