

देवी-देवताओं का हो सम्मान खंडित मूर्ति निपटान अभियान:-
गुरुदेव जी का समस्त सनातनियों से आह्वान :
कृपया करके आप हिन्दू देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति, टाइल्स, पोस्टर, ग्रंथ, किताबें आदि को सड़क किनारे, पेड़ों के नीचे अथवा किसी नदी में प्रवाहित ना करें । आप सभी उपरोक्त वस्तुएं हमें निम्नलिखित पते पर भेजें। हम इनको हर पूर्णिमा पर एक बड़े यज्ञ - हवन के द्वारा वैदिक तरीके से निबटान करते हैं ।
हमारा पता:- श्री गोविंद धाम आश्रम नजदीक जुलाना, जिला जींद, (हरियाणा) पिन कोड- 126101
संपर्क सूत्र :- 7027258888, 7027268888
आपका छोटा सा प्रयास धर्म की रक्षा में एक बड़ा योगदान होगा।